गुना में दिल दहलाने वाली घटना: पुलिसकर्मी पर मदद मांगने गए युवक को जिंदा जलाने का आरोप, इलाज के दौरान मौत Aajtak24 News

गुना में दिल दहलाने वाली घटना: पुलिसकर्मी पर मदद मांगने गए युवक को जिंदा जलाने का आरोप, इलाज के दौरान मौत Aajtak24 News

गुना/मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर रिश्वत और ठगी से जुड़े विवाद में एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का सनसनीखेज आरोप लगा है। इस दर्दनाक घटना में 70% तक झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। यह मामला गुना के चाचौड़ा थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान चंदन गुर्जर के रूप में हुई है, जिसने मरने से पहले पुलिस को दिए गए बयान में कॉन्स्टेबल सुरेंद्र भील पर पैसों के विवाद के बाद उसे जलाने का आरोप लगाया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह पूरा विवाद नकली सोने की खरीद-फरोख्त से शुरू हुआ था। चंदन के एक परिचित मांगीलाल ने उसे सस्ते में सोना दिलाने का लालच दिया। इसी लालच में आकर चंदन और उसके चार साथियों ने 6 लाख रुपये में 20 तोला सोना खरीद लिया। बाद में जब इस सोने की जांच की गई, तो यह नकली निकला। चूंकि यह पूरा लेन-देन अवैध तरीके से हुआ था, इसलिए इसका कोई लिखित प्रमाण नहीं था। ठगी का शिकार होने के बाद इन लोगों ने फतेहगढ़ थाने में मदद की गुहार लगाई, लेकिन वहाँ उन्हें कोई मदद नहीं मिली। इसी दौरान, चंदन ने अपने परिचित चाचौड़ा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेंद्र भील से संपर्क किया। सुरेंद्र ने खुद को प्रभावी बताते हुए मामला सुलझाने का भरोसा दिया।

रिश्वत के लिए मांगी 1 लाख की मोटी रकम

चंदन के आरोप के अनुसार, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र भील ने नकली सोने का मामला निपटाने के लिए उससे 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। चंदन ने अपने 40 क्विंटल गेहूं बेचकर यह रकम सुरेंद्र को दी थी। लेकिन, रिश्वत लेने के बाद भी सुरेंद्र न तो ठगों तक पहुँच पाया और न ही कोई कार्रवाई हुई। जब चंदन ने सुरेंद्र से अपने पैसे वापस लौटाने की बात की, तो पुलिसकर्मी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और थाने में बंद करने की धमकी देने लगा। पुलिस के रौब के आगे परेशान होकर चंदन ने चाचौड़ा थाना प्रभारी से भी शिकायत की, लेकिन वहाँ भी उसे डांट-फटकार कर भगा दिया गया।

गुस्से में आकर पुलिसकर्मी ने लगाई आग

पीड़ित चंदन ने बताया कि 31 अगस्त को वह अपने पैसे वापस मांगने के लिए सुरेंद्र भील के सरकारी क्वार्टर पर गया था। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर सुरेंद्र ने चंदन के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान सुरेंद्र का बेटा भी वहाँ मौजूद था और उसने चंदन को पकड़कर रखा था। आग लगने से चंदन गर्दन से लेकर कमर तक 70% तक गंभीर रूप से झुलस गया। उसे इलाज के लिए पहले चाचौड़ा से गुना, फिर भोपाल रेफर किया गया, जहाँ तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। एएसपी मानसिंह ठाकुर ने बताया है कि आरोपी पुलिसकर्मी सुरेंद्र भील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है। यह पूरा मामला नकली सोने के लेन-देन और रिश्वतखोरी से जुड़ा हुआ है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post