![]() |
गंगेव ब्लॉक के सचिव शिवेंद्र तिवारी पर गंभीर आरोप, जांच की मांग Aajtak24 News |
रीवा - रीवा जिले के गंगेव विकासखंड की ग्राम पंचायत गढ़ के वर्तमान सचिव शिवेंद्र तिवारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, तिवारी पर अपने कार्यकाल के दौरान कई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है। आरोप के मुताबिक, शिवेंद्र तिवारी की राजनीतिक पैठ इतनी गहरी है कि वे किसी भी दल के नेता से विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत करवा लेते हैं, लेकिन धरातल पर काम या तो होता ही नहीं, या फिर बेहद खराब गुणवत्ता वाला होता है। यह भी आरोप है कि वह बिना काम पूरा किए ही पूरी राशि निकाल लेते हैं।
आरोपों की लंबी फेहरिस्त:
राजनीतिक पैठ: आरोप है कि तिवारी की सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अच्छी जान-पहचान है, जिसका इस्तेमाल वह अपने काम निकलवाने और अपने खिलाफ होने वाली जांचों को रुकवाने के लिए करते हैं।
काम अधूरा, भुगतान पूरा: कहा जाता है कि उन्होंने राज्यसभा सांसद विवेक तंखा के कोष से भी विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत कराई, लेकिन कई कार्य या तो केवल कागजों पर मौजूद हैं या अधूरे पड़े हैं।
रिकॉर्ड में हेराफेरी: आरोप है कि जिन पंचायतों में वे पदस्थ रहे, वहां के रिकॉर्ड ठीक से नहीं रखे गए, और जब भी जांच की बात आई तो रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराए गए।
घोटाले के आरोप: तिवारी पर बाउंड्री वॉल, रोड निर्माण, तालाब निर्माण, मेड़ बंधान और इंदिरा आवास जैसे सरकारी भवनों का निर्माण कराए बिना ही राशि निकाल लेने का आरोप है।
आरोप लगाने वालों का कहना है कि अगर उनके पिछले सभी कार्यकाल की जांच की जाए तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। इस मामले में अगली रिपोर्ट में उनके द्वारा किए गए कंक्रीट रोड निर्माण से संबंधित अनियमितताओं को उजागर करने की बात कही गई है।