![]() |
रीवा एसपी का सख्त निर्देश: 'जनता की समस्या का निराकरण करें थाना प्रभारी' Aajtak24 News |
रीवा - रीवा के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेंद्र सिंह चौहान ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक महत्वपूर्ण क्राइम बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों से परिचय किया और उन्हें सख्त निर्देश दिए कि वे जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें।
एसपी ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट आदेश देते हुए कहा कि जिले में अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने निम्नलिखित मुद्दों पर विशेष ध्यान देने को कहा:
नशे पर सख्त कार्रवाई: जिले में अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
महिला अपराधों पर ध्यान: महिला अपराधों को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जाएं।
निगरानी: बाहर से आने-जाने वाले और लगातार अपराध में लिप्त लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
यातायात व्यवस्था: सड़क के किनारे खड़े होने वाले बड़े वाहनों को हटाया जाए ताकि यातायात बाधित न हो।
वारंट पर कार्रवाई: स्थाई और अस्थाई वारंट पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर संबंध होना चाहिए। उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा जारी जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे आम जनता की समस्याओं को थाने स्तर पर ही सुलझाएं, ताकि उन्हें छोटी-छोटी समस्याओं के लिए मुख्यालय तक न आना पड़े। यह कदम आम जनता को पुलिस से सीधे जोड़ने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।