![]() |
शहडोल में भ्रष्टाचार की पोल खुली: पानी की टंकी पर विज्ञापन, सचिव के बदलते सुर Aajtak24 News |
शहडोल/मध्य प्रदेश - शहडोल जिले की सिंहपुर ग्राम पंचायत में एक सरकारी पानी की टंकी पर निजी कंपनी का विज्ञापन लगाने का मामला सामने आया है, जिसने सरकारी संपत्ति के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। यह घटना 5 सितंबर की है, जब सरकारी पानी की टंकी को जेके सुपर सीमेंट के विज्ञापन से रंग दिया गया। प्रारंभिक तौर पर पंचायत सचिव ने इस मामले से खुद को अलग करते हुए कहा था कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने तो यहाँ तक कहा था कि वे दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे और आरोप लगाया था कि यह सब सरपंच और उपसरपंच की मिलीभगत से हुआ है। उन्होंने दावा किया कि जिस दिन यह काम हुआ, उस दिन पंचायत कार्यालय बंद था।
लेकिन अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, सचिव ने इस मामले में अपना हिस्सा ले लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब सचिव को उनका हिस्सा मिल गया, तो उनका रुख पूरी तरह से बदल गया। पहले जो सचिव एफआईआर की बात कर रहे थे, अब उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साध ली है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पूरी तरह से मिलीभगत का खेल है और सरकार की संपत्ति को निजी फायदे के लिए बेचा जा रहा है। ग्रामीणों ने इस मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग की है। उनका कहना है कि सरकारी संपत्ति पर इस तरह का विज्ञापन लगाना पूरी तरह से अवैध है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या सचिव के बदलते बयान और सरपंच-उपसरपंच की कथित मिलीभगत की जाँच की जाएगी।