![]() |
हनुमान में शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, पुलिस-तस्कर गठजोड़ पर उठे सवाल Aajtak24 News |
मऊगंज - मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र में अवैध शराब का एक बड़ा मामला सामने आया है। बीती रात, मलैगवां गाँव के ग्रामीणों ने एक सफेद बोलेरो गाड़ी से 15 पेटी शराब पकड़ी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गाड़ी में सवार लोग सबूत मिटाने के लिए शराब की बोतलें सड़क पर फेंक रहे थे। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
डायल 112 ने भेजी गाड़ी, पर नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और बोलेरो गाड़ी को थाने ले गई। लेकिन, चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस और तस्करों के बीच मिलीभगत के कारण ऐसे मामलों को अक्सर दबा दिया जाता है, जिससे तस्करों के हौसले बुलंद हो गए हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मऊगंज के एसपी दिलीप सोनी का तबादला हुआ है और जिले में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है। कल ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मऊगंज दौरा हुआ था, और आज की इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत के बिना यह धंधा संभव नहीं है। उनका कहना है कि जब तक इस गठजोड़ को नहीं तोड़ा जाएगा, तब तक यह अवैध कारोबार नहीं रुकेगा। फिलहाल, जनता प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जाँच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।