रीवा में स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल, मंत्री के गृह जिले में ही मरीजों को परेशानी Aajtak24 News

रीवा में स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल, मंत्री के गृह जिले में ही मरीजों को परेशानी Aajtak24 News

रीवा - स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के गृह जिले रीवा में ही स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराती नजर आ रही है। जिले के प्रमुख अस्पताल, जिसमें संजय गांधी मेमोरियल, कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शामिल हैं, में मरीजों को इलाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मरीजों का आरोप है कि OPD और सामान्य जांचों के लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है और कर्मचारियों का व्यवहार भी ठीक नहीं होता। इस वजह से कई बार मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि उन्हें अपनी चल-अचल संपत्ति बेचकर इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जबकि प्रधानमंत्री देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की बात कर रहे हैं।

एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे मनचाही जगह पर तैनाती के लिए सेवा शुल्क देते हैं, इसलिए वे जनसेवा पर ध्यान नहीं दे पाते हैं, क्योंकि उनके भी परिवार और बच्चे हैं। यह स्थिति दर्शाती है कि रीवा में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई गंभीर खामियां हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। यह खबर रीवा की स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत को दर्शाती है, जहाँ बड़े-बड़े अस्पताल होने के बावजूद आम जनता को इलाज के लिए जूझना पड़ रहा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post