नारी निर्मिति से समृद्धि की ओर: स्वस्थ नारी कार्यक्रम ने जगाई नई आशा! Aajtak24 News

नारी निर्मिति से समृद्धि की ओर: स्वस्थ नारी कार्यक्रम ने जगाई नई आशा! Aajtak24 News

रीवा - आज के इस ऐतिहासिक दिवस पर, जिला रीवा के स्वास्थ्य तंत्र ने एक सुसज्जित और सुव्यवस्थित कार्यशाला के माध्यम से एक ऐसी पहल का शुभारंभ किया, जो न केवल एक कार्यक्रम है, अपितु एक सामाजिक क्रांति का सूत्रपात है। "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" के इस महती उद्देश्य की पूर्ति हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला के दूरदर्शी मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला ने एक नवीन अध्याय का प्रारंभ किया है। यह कार्यशाला मात्र एक औपचारिक सभा नहीं, अपितु एक ऐसा चिंतन-मंच थी, जहाँ समाज के स्वास्थ्य की रीढ़ समझे जाने वाले मेडिकल ऑफिसर, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को उनकी भूमिका के स्त्रोत और उद्देश्य से पुनः परिचित कराया गया। यह वह अग्नि-परीक्षा है जहाँ से उत्तीर्ण होकर ये स्वास्थ्य योद्धा समाज के अंतिम छोर पर खड़ी महिला के जीवन में स्वास्थ्य का दीपक जलाएंगे।

कार्यक्रम के माध्यम से गर्भवती माताओं की सुक्ष्म जांच से लेकर असंचारी रोग (NCD) कार्यक्रम, टीबी मुक्त भारत का संकल्प और आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया। यह कोई सामान्य प्रशिक्षण नहीं, अपितु एक सामूहिक संकल्प था, जहाँ हर एक प्रतिभागी ने यह प्रतिज्ञा की कि वह स्वास्थ्य के क्षेत्र में केवल एक सेवा प्रदाता ही नहीं, बल्कि एक सचेतक, मार्गदर्शक और परिवर्तक की भूमिका निभाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी- 2 डॉ. के. बी. गौतम तथा पब्लिक हेल्थ मैनेजर सौरव पाण्डेय सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति ने इस मिशन को और भी गरिमामयी बना दिया। उनका एकत्रित होना इस बात का द्योतक है कि यह मिशन व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग का सामूहिक संकल्प है। यह कार्यशाला रीवा जिले के स्वास्थ्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगी। यह वह पौधा है, जिसकी छाया में न केवल एक स्वस्थ नारी, बल्कि एक सशक्त परिवार, एक समृद्ध समाज और एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होगा। आइए, हम सब मिलकर इस पुनीत उद्देश्य की सिद्धि के लिए अपना योगदान देने का संकल्प लें, क्योंकि एक स्वस्थ नारी ही सच्चे अर्थों में समाज की वास्तविक निर्माता है।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-रीवा, मध्य प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post