रीवा में कल मनाया जाएगा पंडित श्रीनिवास तिवारी का 100वां जयंती समारोह Aajtak24 News

रीवा में कल मनाया जाएगा पंडित श्रीनिवास तिवारी का 100वां जयंती समारोह Aajtak24 News

रीवा -  मध्य प्रदेश की राजनीति के दिग्गज और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पंडित श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती (शताब्दी पर्व) का भव्य आयोजन कल किया जाएगा। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण भी होगा।कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव नरेश तिवारी ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे। इनमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमर सिंघर, चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल और अमरपाटन विधायक राजेंद्र सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं। नरेश तिवारी ने कहा कि पंडित श्रीनिवास तिवारी को राजनीति का मसीहा माना जाता था, जिन्होंने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पूरे प्रदेश में अपनी छाप छोड़ी थी। वह हमेशा गरीबों के लिए खड़े रहे और रीवा के विकास में उनका गहरा योगदान रहा है। उन्होंने स्वर्गीय अर्जुन सिंह के साथ मिलकर न केवल रीवा बल्कि पूरे देश में रीवा संभाग का नाम रोशन किया। आयोजन को सफल बनाने के लिए गुढ़ विधानसभा के पुरास गांव से हजारों की संख्या में लोग नरेश तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इस आयोजन में अशोक पांडे, नीलेंद्र तिवारी, प्रदीप तिवारी, लव कुश तिवारी, मोहित दुबे समेत कई कार्यकर्ता सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post