मऊगंज की प्राजंलि गुप्ता का यूपी पुलिस में चयन, पूरे नगर में खुशी का माहौल Aajtak24 News

मऊगंज की प्राजंलि गुप्ता का यूपी पुलिस में चयन, पूरे नगर में खुशी का माहौल Aajtak24 News

मऊगंज - मऊगंज जिले के हनुमना नगर के वार्ड नंबर 10 में रहने वाले धनंजय गुप्ता की बेटी प्राजंलि गुप्ता का उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में चयन हुआ है। इस शानदार उपलब्धि से उनके परिवार में ही नहीं, बल्कि पूरे नगर और समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है।

चयन पर मिली बधाईयां

जैसे ही प्राजंलि के चयन की खबर मिली, नगर और समाज के कई गणमान्य नागरिक उनके घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी। इस दौरान, समाजसेवी दीनानाथ गुप्ता, बृजेश गुप्ता, पूर्व प्रधान शिव प्रसाद, पूर्व नगर अध्यक्ष सोनू, पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उपस्थित सभी लोगों ने प्राजंलि गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इसे पूरे नगर और गुप्ता समाज के लिए गर्व का क्षण बताया। उनका मानना है कि प्राजंलि की यह सफलता अन्य युवाओं को भी सरकारी सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post