![]() |
| दहला देने वाला हत्याकांड: देवर-भाभी ने रिश्तों का किया कत्ल, पति को पत्थर मारा, कार से घसीटा और जिंदा नहर में फेंका Aajtak24 News |
बड़वानी/मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक और सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है, जिसने राजा रघुवंशी और सोनम हत्याकांड की यादें ताज़ा कर दी हैं। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कल में देवर और भाभी ने मिलकर अवैध प्रेम संबंध को बनाए रखने के लिए अपने ही सगे भाई और पति की नृशंस हत्या कर दी।
इंदिरा सागर नहर में मिली लाश, खुली खौफनाक साजिश
यह घटना 20 सितंबर को सामने आई, जब राजपुर थाना क्षेत्र के खड़कल के समीप इंदिरा सागर नहर में 21 वर्षीय अजय पंवार का शव मिला। शव पर कई स्थानों पर चोट के निशान थे, जिससे पुलिस ने तत्काल हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर छानबीन की। पुलिस को मृतक के 18 वर्षीय सगे भाई सुमित पंवार की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। एसडीओपी राजपुर आयुष अलावा ने बताया कि सुमित को इंदौर से बुलाकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने और 19 वर्षीय पत्नी छाया पंवार ने मिलकर हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने हत्या के जिस वीभत्स तरीके का खुलासा किया, उसे सुनकर पुलिसवाले भी स्तब्ध रह गए।
इंदौर से शुरू हुई थी अवैध मोहब्बत
पुलिस के अनुसार, अजय पंवार और छाया की शादी 29 अप्रैल 2025 को ही हुई थी। अजय और सुमित दोनों भाई पिता के साथ ठेकेदारी का काम करते थे और इंदौर के विदुर नगर में रहते थे। यहीं, सुमित और भाभी छाया के बीच अवैध प्रेम संबंध शुरू हो गए, जो फिजिकल रिलेशनशिप तक पहुँच गए।
पति को रास्ते से हटाने का प्लान: प्रेम संबंधों की भनक अजय को लगी तो उसने परिवार को बचाने के लिए 10 दिन पहले ही छाया को इंदौर से राजपुर के खड़कल गांव शिफ्ट कर दिया था। सुमित को यह बात नागवार गुजरी और उसने अजय को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का नृशंस प्लान बनाया।
हत्या का पूरा घटनाक्रम—नशा, पत्थर, रस्सी और नहर
- जाल बिछाया: 19 सितंबर को अजय किसी काम से इंदौर गया था। सुमित को जब अजय के लौटने की खबर लगी, तो उसने एक किराए की कार मंगवाई और अजय को खड़कल वापस चलने के लिए बैठा लिया।
- शराब पिलाई: रास्ते में मानपुर और ठीकरी में सुमित ने अजय को कई बार शराब पिलाई, लेकिन वह पूरी तरह से बेहोश नहीं हुआ।
- रस्सी का बहाना: अजय को कार से खड़कल स्थित अपने खेत पर लाने के बाद सुमित फिर से घर गया और दादी से कार खराब होने का बहाना बनाकर टोचन करने के लिए रस्सी लाया। दादी को गुमराह करने के बाद उसने छाया को इशारा करके खेत पर बुलाया।
- नृशंसता की हद: खेत पर पहुंचने के बाद, सुमित और छाया ने अजय को कार से उतारा। सुमित ने अजय के सिर पर पीछे से पत्थर मारा, जिससे वह बेहोश हो गया।
- घसीट कर मारा: बेसुध होने के बाद, दोनों ने अजय को उठाया, रस्सी से बांधा और उसे कार में बिठाया। इसके बाद उसे सड़क पर ढाई सौ मीटर तक घसीटा गया।
पानी में फेंक दिया: जब उन्होंने देखा कि बुरी तरह लहूलुहान होने के बावजूद अजय मरा नहीं है और उसकी सांसें चल रही हैं, तो दोनों ने मिलकर उसे इंदिरा सागर नहर में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस और परिजनों का बयान
एसडीओपी आयुष अलावा ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और कड़ी पूछताछ से पूरा राज खुल गया। उन्होंने कहा कि आरोपियों के अवैध संबंधों ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर 21 वर्षीय अजय की पत्नी छाया (19) और सगे भाई सुमित (18) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
