![]() |
व्हाइट टाइगर सफारी को लेकर बढ़ा विवाद, रीवा में शामिल करने की मांग तेज़ Aajtak24 News |
रीवा - व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर को लेकर राजनीतिक और सामाजिक विवाद बढ़ता जा रहा है। रीवा के पूर्व मंत्री और महाराजा पुष्पराज सिंह ने सफारी और इसके आसपास के पाँच गांवों को रीवा जिले में शामिल करने की मांग का समर्थन किया है, जिससे यह मुद्दा अब और भी गरमा गया है। दरअसल, व्हाइट टाइगर सफारी पहले सतना जिले का हिस्सा थी, जिसे बाद में मैहर क्षेत्र में मिला दिया गया था। अब स्थानीय लोग और रीवा के नेता यह मांग कर रहे हैं कि सफारी को रीवा जिले में जोड़ा जाए। इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि सफारी रीवा शहर से बहुत नजदीक है। लोगों का मानना है कि इसे रीवा में शामिल करने से पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
हालांकि, इस मुद्दे पर पहले से ही राजनीति गरमाई हुई है। सतना के सांसद गणेश सिंह और मैहर के पूर्व विधायक ने सफारी को रीवा में शामिल करने का विरोध किया था। लेकिन अब महाराजा पुष्पराज सिंह जैसे कद्दावर नेता के समर्थन से यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में सफारी और पाँचों गांवों को रीवा जिले में शामिल करने की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है। इस विवाद का भविष्य क्या होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन यह निश्चित है कि यह मुद्दा दोनों जिलों के बीच एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक विषय बन गया है।