![]() |
| भोपाल के 'सेफ जोन' में बड़ी वारदात: आईजी से छीने दो फोन, 20 मिनट बाद एक मिला, दूसरा अब भी गायब Aajtak24 News |
भोपाल/मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे सुरक्षित और वीवीआईपी माने जाने वाले इलाके चार इमली में मंगलवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। इंटेलिजेंस और एटीएस के आईजी, डॉ. आशीष से बाइक सवार बदमाशों ने दो मोबाइल फोन छीन लिए। यह घटना तब हुई जब वे अपनी पत्नी के साथ रात के खाने के बाद टहल रहे थे। इस वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लूट के बाद हड़कंप और पुलिस का एक्शन
आईजी से छिनैती की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। क्राइम ब्रांच सहित चार थानों की पुलिस को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए छिनैती के मात्र 20 मिनट के अंदर एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया। हालांकि, आईजी का दूसरा फोन, जिसमें संवेदनशील और गोपनीय जानकारी होने की बात कही जा रही है, वह अब भी पुलिस की पहुँच से बाहर है। पुलिस का मानना है कि चोर ने शायद एडवांस टेक्नोलॉजी वाला फोन देखकर उसे फेंक दिया होगा। लेकिन, दूसरे फोन की बरामदगी न होने से पुलिस पर दबाव बढ़ गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 6 अलग-अलग टीमें लुटेरों की तलाश में जुट गई हैं।
एक और वारदात से बढ़ी चिंता
आईजी से छिनैती के बाद बदमाशों ने उसी रात शिवाजी नगर इलाके में एक और वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने नाइट वॉक कर रहे छात्र वैभव तिवारी का मोबाइल भी छीन लिया। वैभव ने थाने जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिससे यह साफ हो गया कि यह किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह का काम है।
सुरक्षा पर सवाल और लोगों में डर
इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जिस इलाके में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और मंत्री रहते हैं, वहाँ इस तरह की वारदात होना अपराधियों के बुलंद हौसलों को दिखाता है। पुलिस अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि घटना स्थल पर स्ट्रीट लाइटें खराब थीं और कई सीसीटीवी कैमरे भी पुराने और बंद पड़े थे। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद डर का माहौल है। उनका कहना है कि "जब एक आईजी भी सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है?" पुलिस ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही हैं।
