![]() |
इंदौर में करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश: ड्राइवर ने डॉक्टरों को बनाया निशाना, नौकरी के नाम पर ठगे ₹1.80 करोड़ Aajtak24 News |
इंदौर - मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने सरकारी नौकरी का झांसा देकर डॉक्टरों और उनके रिश्तेदारों से करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी, राकेश सुमन, एक ड्राइवर है और उसने खुद को रेलवे और पुरातत्व विभाग के उच्चाधिकारियों का करीबी बताकर इस वारदात को अंजाम दिया।
कैसे दिया ठगी को अंजाम?
डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार, आरोपी राकेश सुमन इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में ड्राइवरी का काम करता था। यहीं उसकी मुलाकात डॉक्टर सुभाष सोनकेसरिया से हुई। राकेश ने खुद को रेलवे में हाल ही में लगी नौकरी का हवाला देते हुए डॉक्टरों के परिवार को सरकारी नौकरी दिलाने का लालच दिया। वह वॉइस चेंजर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर अफसरों की आवाज़ निकालकर पीड़ितों को यकीन दिलाता था। उसने गूगल से प्राप्त सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं और अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल कर अपनी बातों को पुख्ता बनाया।
डॉक्टरों को बनाया मुख्य शिकार
राकेश ने खासकर डॉक्टरों को अपना निशाना बनाया, क्योंकि वह जानता था कि वे अच्छी-खासी कमाई करते हैं और अपने परिवार के लिए सुरक्षित भविष्य चाहते हैं। उसने डॉक्टर सुभाष सोनकेसरिया की पत्नी जया को भी नौकरी का झांसा दिया और धीरे-धीरे कई डॉक्टरों से उनकी पत्नियों के ज़रिए 1 करोड़ 72 लाख रुपये नकद, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और विभिन्न बैंक खातों में जमा करवाए।
फर्जी नियुक्ति पत्र और सीबीआई का डर
जब पीड़ितों ने नौकरी या पैसे की वापसी के बारे में पूछा, तो आरोपी ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए। जब इन पत्रों की पड़ताल की गई, तो वे नकली निकले। इतना ही नहीं, दबाव बढ़ने पर राकेश ने सीबीआई का खौफ दिखाकर भी कुछ डॉक्टरों से लाखों रुपये ऐंठ लिए।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
डॉक्टर सुभाष सोनकेसरिया की शिकायत पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी राकेश सुमन को लसूड़िया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र और सरकारी मुहरें कहां से बनवाईं, और इस ठगी के नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस ने जनता को आगाह किया है कि वे नौकरी दिलाने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं।