![]() |
इंदौर में टला बड़ा हादसा: हवा में इंजन फेल होने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की इमरजेंसी लैंडिंग, 161 यात्री सुरक्षित Aajtak24 News |
इंदौर - शुक्रवार को इंदौर एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा टल गया। दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1028) को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में उतारा गया। विमान का एक इंजन हवा में ही बंद हो गया था, जिससे पायलट को तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा करनी पड़ी। इस विमान में 161 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के पायलट ने लैंडिंग से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना दी। इस खबर से इंदौर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। तत्काल एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और सीआईएसएफ की टीमें तैनात कर दी गईं।
Tags
indore