![]() |
किराना दुकान के लिए मांगी 40 हजार रुपए की रिश्वत |
इंदौर - किराना दुकान के लिए 4 लाख का लोन स्वीकृत करने के बदले 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते बैंक के असिस्टेंट मैनेजर और स्टोर कीपर को लोकायुक्त पुलिस को पकड़ लिया। एसबीआई बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने 40 हजार रुपए की मांग रिश्वत के रूप में की जिसकी किस्त के रूप में राशि ली जा रही थी। जानकारी अनुसार ग्राम नरसिंगपाडा तहसील थांदला जिला झाबुआ निवासी पंकेश पिता गोबरिया सिंगाड (29) की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। पंकेश गांव में किराना दुकान चलाता है। उसने 26 जून को किराना दुकान संचालन के लिए 4 लाख रुपए कर्ज के लिए ऑनलाईन आवेदन किया। ऑनलाइन किया इस आवेदन की रसीद मय दस्तावेज की पंकेश ने 27 जून को भारतीय स्टेट बैंक की खवासा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर (फील्ड ऑफिसर) ऋषभ शुक्ला को दिया। इसके बाद पंकेश कर्ज की स्वीकृति के लिए बैंक में गया तो वहां उसे स्टोर कीपर हीरालाल लोहार मिला तो आवेदक ने उससे अपने लोन के संबंध में बातचीत की। इस पर लोहार ने कहा कि वह पंकेश का लोन करवा देगा। लोहार ने पंकेश को ऋषभ शुक्ला से मिलवाया भी। शुक्ला और लोहार द्वारा पंकेश से लोन स्वीकृत करने के एवज में 40 हजार रुपए की मांग की गई। इसकी शिकायत पंकेश सिंगाड ने लोकायुक्त एसपी इंदौर आफिस राजेश सहाय को की गई। इसकी जांच में सही पाए जाने पर कार्यवाहक इंस्पेक्टर आशुतोष मिठास, प्रधान आरक्षक विवेक मिश्रा, आशीष शुक्ला, विजय कुमार, अनिल परमार, शैलेन्द्र सिंह बघेल की टीम का गठन किया गया। ऋषभ शुक्ला द्वारा बताए अनुसार हीरालाल लोहार को जैसे ही पंकेश ने रिश्वत के 10 हजार रुपए दिए लोकायुक्त की टीम दोनों को पकड़ लिया।