![]() |
राजस्थान में अतिवृष्टि से 193 लोगों की मौत, 36 घायल: आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सदन में दी जानकारी Aajtak24 News |
जयपुर - राजस्थान में इस बार मॉनसून ने जमकर कहर बरपाया है, जिससे प्रदेश में बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है। भारी बारिश के कारण अब तक 193 लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है, जबकि 36 लोग घायल हुए हैं। यह चौंकाने वाली जानकारी आज विधानसभा के सदन में आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दी।मंत्री ने सदन को बताया कि राजस्थान में इस साल सामान्य से 62.5 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के 22 जिलों में असामान्य बारिश हुई है, जबकि 16 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई। केवल तीन जिले- बाड़मेर, डूंगरपुर और सलूंबर ही ऐसे हैं, जहां सामान्य बारिश हुई है। डॉ. मीणा ने बताया कि मौसम विभाग ने आज भी 30 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसमें 28 जिले पूर्वी राजस्थान और 2 पश्चिमी राजस्थान के हैं।
Tags
Jaipur