![]() |
जुआ खेलने से रोका तो युवक को पीट-पीटकर मार डाला; कानपुर में खौफनाक वारदात vardat Aajtak24 News |
कानपुर/उत्तर प्रदेश - कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में जुए को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने एक 22 वर्षीय युवक की जान ले ली। द्वारिकापुरी के रहने वाले सागर वर्मा की बेरहमी से पिटाई के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद मृतक की पत्नी अंशिका ने पड़ोस के तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल है।
यह है पूरा मामला मृतक की पत्नी अंशिका ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके पड़ोसी शोभित, आदर्श उर्फ पुल्ली और रोहित उर्फ घंटुल अक्सर उनके घर के पास जुआ खेलते थे और गाली-गलौज करते थे। रक्षाबंधन से पहले सागर ने इस बात का विरोध किया था। उस दौरान आरोपियों ने सागर के साथ मारपीट भी की थी। तब पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने केवल चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया था। इस घटना के बाद से ही तीनों युवक सागर से रंजिश रखने लगे थे।
वारदात और मौत पत्नी के अनुसार, सोमवार देर रात शोभित उनके घर आया और सागर को अपने साथ बुलाकर ले गया। इसके बाद सागर घर नहीं लौटे। अगले दिन मंगलवार सुबह इलाके के लोगों ने सुलभ शौचालय के पास सागर को खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में पाया। परिवारजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें एलएलआर अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें रावतपुर स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। बुधवार सुबह इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई मृतक की पत्नी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। मोहल्ले में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने भी आरोपियों की हरकतों पर नाराजगी जताई और पुलिस से उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है।