उपराष्ट्रपति चुनाव: एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भरा पर्चा, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक Aajtak24 News


उपराष्ट्रपति चुनाव: एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भरा पर्चा, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक Aajtak24 News

नई दिल्ली - राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे और उन्होंने राधाकृष्णन के पहले प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए। संसद भवन में निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्रों के चार सेट सौंपे गए। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए के कई वरिष्ठ नेता भी राधाकृष्णन के साथ मौजूद रहकर एकजुटता का प्रदर्शन करते दिखे।

नामांकन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिरिक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ एनडीए के सहयोगी दलों के प्रमुख नेता भी शामिल थे। इनमें जेडीयू के ललन सिंह और संजय झा, लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी जैसे नेता प्रमुख थे। तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले सी.पी. राधाकृष्णन दो बार कोयंबटूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं और लंबे समय से भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे हैं। वर्तमान में वह महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर कार्यरत हैं।

नामांकन दाखिल करने से पूर्व, सी.पी. राधाकृष्णन ने संसद परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल पर जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री और भाजपा नीत गठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद थे। उपराष्ट्रपति चुनाव में संसद में एनडीए के मजबूत संख्याबल को देखते हुए सी.पी. राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) ने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। अब देखना यह होगा कि इस मुकाबले में किसे सफलता मिलती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post