![]() |
पटना में एनकाउंटर: फुलवारीशरीफ में पुलिस ने अपराधी को पैर में मारी गोली goli Aajtak24 News |
पटना - राजधानी पटना में आज सुबह एक एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी रौशन कुमार को गोली मार दी। यह मुठभेड़ पटना से सटे फुलवारीशरीफ इलाके में हुई, जहां पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी। एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलाई गईं। पुलिस की गोली लगने से रौशन कुमार घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुई मुठभेड़?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस रौशन कुमार और उसके सहयोगी कक्कू को गिरफ्तार करने के लिए फुलवारीशरीफ इलाके में कुरकुरी रोड के पास गई थी। इसी दौरान रौशन कुमार ने पुलिस पर गोली चला दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई में रौशन कुमार के पैर में गोली मार दी। गोली लगने से रौशन मौके पर ही गिर गया और उसे पकड़ लिया गया, जबकि उसका सहयोगी कक्कू फरार होने में कामयाब रहा।
रौशन पर कई गंभीर मामले दर्ज
बताया जा रहा है कि रौशन कुमार पर पटना और जहानाबाद जिलों के कई थानों में गंभीर मामले दर्ज हैं। उस पर पटना के अगमकुआं, कंकड़बाग और रामकृष्ण नगर जैसे थानों में लूट और हत्या जैसे संगीन अपराधों के केस दर्ज हैं। पुलिस अब उसके फरार सहयोगी कक्कू की तलाश कर रही है।
Tags
Patna