सरकारी कर्ज की राशि ट्रांसफर करने के बदले रिश्वत लेते ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार giraftar Aajtak24 News

आचार्य विद्यासागर योजना के तहत₹6 लाख स्वीकृत हुआ लोन

इंदौर - आचार्य विद्यासागर योजना के अंतर्गत कर्ज की राशि खाते में ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत ले रहे बैंक के ब्रांच मैनेजर को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ब्रांच मैनेजर एक किस्त पहले ही ले चुका था और दूसरी लेने की कोशिश में रहा। जानकारी अनुसार विनोद लोवंशी, निवासी रामपुरी रेयक, पोस्ट निशानियां, तहसील हरसूद जिला खंडवा को आचार्य विद्यासागर  योजना  अंतर्गत दूध डेयरी निर्माण के लिए 6 लाख का कर्ज मिला। यह राशि लोवंशी के बैंक खाते में ट्रांसफर करने के एवज में केनरा बैंक, छनेरा नया हरसूद के ब्रांच मैनेजर राधा रमन सिंह राजपूत  ने लोवंशी से 75 हजार रुपए रिश्वत की मांग की, जिसकी पहली किश्त 10 हजार रुपए वह ले चुका था। द्वितीय किश्त के 5 हजार रुपए देना तय हुआ था, जिसकी शिकायत लोवंशी ने लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय इंदौर को की गई। इस पर डीएसपी लोकायुक्त सुनील तालान, इंस्पेक्टर सचिन पटेरिया,, आरक्षक विजय सेलार, अनिल परमार, पवन पटोरिया, प्रभात मोरे, शेरसिंह ठाकुर और अन्य की टीम बनाई गई। राजपूत ने जैसे ही रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त की टीम ने उसे धर लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post