स्कूल परिसर बना 'मौत का परिसर': तालाब में डूबने से दो मासूम छात्रों की मौत Aajtak24 News

स्कूल परिसर बना 'मौत का परिसर': तालाब में डूबने से दो मासूम छात्रों की मौत Aajtak24 News

मऊगंज/मध्य प्रदेश - मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद पंचायत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक स्कूल परिसर में बने तालाब में डूबने से दो मासूम छात्रों की मौत हो गई। यह घटना शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मुडिला में मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे हुई, जिसने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

मृतक छात्रों की पहचान शिबू जायसवाल (13) और प्रांशु विश्वकर्मा (13) के रूप में हुई है, जो दोनों कक्षा 7वीं के छात्र थे। ग्रामीणों के अनुसार, स्कूल की छुट्टी के बाद दोनों छात्र परिसर में ही बने गहरे तालाब के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे फिसलकर गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नईगढ़ी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

इस घटना के बाद से ग्रामीणों और मृतक छात्रों के परिजनों में भारी गुस्सा है। उन्होंने स्कूल प्रशासन और शिक्षकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह स्कूल वर्षों से एक गहरे तालाब के भीतर संचालित हो रहा है, लेकिन यहाँ सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। परिजनों का आरोप है कि छुट्टी के तुरंत बाद शिक्षक स्कूल से चले जाते हैं, और बच्चों की निगरानी के लिए कोई नहीं होता। अगर समय पर ध्यान दिया गया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। यह घटना स्कूल परिसर में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post