आधी रात घर में घुसकर किया हमला
घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है। गांव का ही रहने वाला राकेश रैकवार लंबे समय से 11वीं कक्षा की छात्रा का पीछा कर रहा था और उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। छात्रा और उसके परिवार के लगातार मना करने के बाद, राकेश ने बदला लेने की ठान ली। सोमवार देर रात, जब घर के सभी लोग सो रहे थे, राकेश चुपके से घर में घुस गया। छात्रा अपनी बड़ी बहन के साथ एक कमरे में सो रही थी। रात करीब ढाई बजे राकेश ने छात्रा को जगाया और कहा, "मुझसे शादी नहीं करेगी तो जिंदा रहकर क्या करेगी।" इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से छात्रा पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। छात्रा की चीख सुनकर उसकी बहन और माता-पिता जागे, लेकिन जब तक वे कुछ समझ पाते, आरोपी राकेश मौके से फरार हो चुका था।
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
खून से लथपथ छात्रा को परिजन तुरंत पाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत और गम का माहौल है। गांववाले इस जघन्य अपराध से सकते में हैं और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
धमकियों और छेड़छाड़ का सिलसिला
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी राकेश कई दिनों से छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। कुछ दिन पहले उसने छात्रा की मां से भी शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन नाबालिग होने और जातिगत कारणों से उन्होंने इनकार कर दिया था। इसके बाद राकेश ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके बारे में छात्रा ने अपने परिवार को बताया था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश जारी
पाटन एसडीओपी लोकेश कुमार डाबर ने घटनास्थल का दौरा किया है। परिजनों की शिकायत पर आरोपी राकेश रैकवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का दावा कर रही हैं। यह घटना एकतरफा प्यार और मानसिक विकृति के खतरनाक परिणाम को दर्शाती है, जिसने एक मासूम की जान ले ली।