मुखबिर की सूचना पर पुलिस की घेराबंदी
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशानुसार, एसडीओपी डभौरा उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को 31 जुलाई, 2025 को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला अपने साथियों के साथ एक चार पहिया वाहन में प्रयागराज से नशीली कफ सिरप लेकर आ रही है। इस सूचना के आधार पर, पुलिस ने चाकघाट बॉर्डर के पास सघन घेराबंदी की। जांच के दौरान, पुलिस ने टाटा अल्ट्रोज (UP 70 GW 8717) वाहन को रोका। तलाशी में वाहन से 83 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद हुई। इसके साथ ही, पुलिस ने तीन मोबाइल फोन और 14,000 रुपये नकद भी जब्त किए।
आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिलीप सोनी (निवासी प्रयागराज), अनीता साहू (निवासी चाकघाट), और एक नाबालिग शामिल है। इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21, 22 और मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद, सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, एएसआई श्रीकुमार तिवारी, एएसआई बृजभान सिंह, प्रधान आरक्षक मकरध्वज तिवारी और पुष्पेंद्र दुबे, आरक्षक बृजेंद्र जैसवाल, सुधीररंजन पांडेय, अतुल सिंह, अखिलेश सिंह, और महिला आरक्षक कीर्ति सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस का यह कदम क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।