गढ़ पंचायत की जनता ने अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर विधायक को घेरा, पानी, गंदगी और टूटी सड़कों पर सुनाई खरी-खरी Aajtak24 News


गढ़ पंचायत की जनता ने अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर विधायक को घेरा, पानी, गंदगी और टूटी सड़कों पर सुनाई खरी-खरी Aajtak24 News

रीवा - जनपद पंचायत गंगेव के ग्राम पंचायत गढ़ में सोमवार को मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति पहुंचे तो उन्हें जनता के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। सुबह से शाम तक चले संवाद में ग्रामीणों ने वर्षों से लंबित अपनी मूलभूत समस्याओं को खुलकर विधायक के सामने रखा। पानी की किल्लत, गंदगी और टूटी सड़कों को लेकर लोगों ने जमकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि वादों के बावजूद उनकी बस्ती आज भी विकास से कोसों दूर है।

पानी के लिए तरसती गढ़ पंचायत सबसे बड़ी समस्या जो ग्रामीणों ने विधायक के सामने रखी, वह थी पीने योग्य पानी की। उन्होंने बताया कि आज भी गढ़ पंचायत में पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है और लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कई मोहल्लों में टैंकर की व्यवस्था भी नियमित नहीं है, जिससे हालात और भी खराब हैं।

गंदगी और बदहाल नालियां बनी मुसीबत सफाई व्यवस्था को लेकर भी ग्रामीणों ने जमकर गुस्सा जताया। उन्होंने कहा कि गढ़ बस्ती में नालियों की कोई स्थायी निकासी व्यवस्था नहीं है और हर जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इस गंदगी के कारण पूरे इलाके में दुर्गंध फैली हुई है और बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने पूछा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इतना पैसा खर्च होने के बाद भी गढ़ पंचायत की स्थिति क्यों नहीं सुधर रही है।

नेशनल हाईवे की बदतर हालत पर फूटा गुस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग-27 के पुराने मार्ग की खस्ता हालत भी ग्रामीणों के गुस्से का कारण बनी। उन्होंने बताया कि सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोगों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

विधायक ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन ग्रामीणों के सवालों को सुनने के बाद विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पानी, सफाई और सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही।

मीडिया कवरेज पर विधायक ने जताई नाराजगी संवाद के दौरान विधायक नरेंद्र प्रजापति ने मीडिया कवरेज को लेकर भी अपनी नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अखबारों में केवल नकारात्मक खबरें ही छापी जाती हैं, जबकि जमीनी हकीकत और अच्छे काम को अनदेखा कर दिया जाता है।

मीडिया ने दिया जवाब - हम जनता की आवाज उठाते हैं विधायक की इस टिप्पणी पर ग्रामीण और पत्रकार दोनों ने ही स्पष्ट रूप से कहा कि समाचार पत्र जनता की समस्याओं को उठाने का मंच हैं। मीडिया का काम है कि वह लोगों की परेशानियों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों तक पहुंचाए। यदि जिम्मेदार लोग जानकारी नहीं देंगे, तो उनका पक्ष कैसे प्रकाशित होगा।

अब गढ़ पंचायत की जनता को इंतजार है कि विधायक के आश्वासन कब तक पूरे होते हैं और उन्हें कब मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post