![]() |
| रीवा में 'साइकिल दिवस' की शुरुआत, हर मंगलवार अधिकारी साइकिल से जाएंगे दफ्तर Aajtak24 News |
रीवा - पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए रीवा संभाग में एक नई पहल की शुरुआत हुई है। संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने 'सुमंगल साइकिल दिवस' अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत अब हर मंगलवार को संभागीय मुख्यालय और जिलों के सभी अधिकारी-कर्मचारी साइकिल से अपने कार्यालय जाएंगे। इस अभियान के पहले दिन कमिश्नर जामोद खुद साइकिल चलाकर अपने आवास से दफ्तर पहुंचे और साप्ताहिक समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया।
अभियान के उद्देश्य और प्रावधान
कमिश्नर जामोद ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सिर्फ ईंधन की बचत करना नहीं, बल्कि लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री के 'फिट इंडिया मूवमेंट' को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे हफ्ते में कम से कम एक दिन साइकिल का इस्तेमाल करें। इस अभियान में उन अधिकारियों-कर्मचारियों को छूट दी गई है जो स्वास्थ्य कारणों या अधिक उम्र की वजह से साइकिल नहीं चला सकते हैं। ऐसे लोग ई-स्कूटी, ई-रिक्शा या पैदल यात्रा जैसे वैकल्पिक साधनों का उपयोग कर सकते हैं। पहले दिन, महिला अधिकारियों ने भी इस पहल में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अधिकारियों का अनुभव: सुशासन और सकारात्मक सोच
साइकिल से कार्यालय आने का अनुभव साझा करते हुए अधिकारियों ने इस पहल की सराहना की। जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने इसे सामूहिकता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अच्छा कदम बताया। डिप्टी कमिश्नर श्रेयस गोखले ने कहा कि साइकिल से आने पर मानसिक दृष्टिकोण अधिक संवेदनशील होता है, जिससे नागरिकों से जुड़ाव महसूस होता है, जो सुशासन के लिए जरूरी है। कृषि विभाग की सहायक संचालक प्रीति द्विवेदी और मार्कफेड की संभागीय प्रबंधक नेहा पीयूष तिवारी समेत अन्य अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए इस नवाचार को अनुकरणीय बताया। यह अभियान केवल एक प्रतीकात्मक कदम नहीं, बल्कि एक दूरगामी सोच है, जो भविष्य में स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मिसाल बन सकता है।

