![]() |
रीवा: चाकघाट के कॉलेज में 'खुली किताब' परीक्षा! नकल का वायरल वीडियो मचा रहा हड़कंप Aajtak24 News |
रीवा - रीवा जिले के चाकघाट स्थित एक निजी कॉलेज में परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल का सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्र-छात्राएं बिना किसी डर या संकोच के अपनी किताबों को खोलकर उत्तर पुस्तिका में लिखते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो परीक्षा नहीं, बल्कि कोई खुली पुस्तक प्रतियोगिता चल रही हो।
वायरल वीडियो में चौंकाने वाला नज़ारा
वायरल हुए वीडियो में छात्र-छात्राएं अपनी डेस्क पर किताबें फैलाकर बैठे हैं और बड़े ही आराम से अपनी उत्तर पुस्तिकाओं में उत्तर लिख रहे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें किसी भी प्रकार की निगरानी या कार्रवाई का कोई भय नहीं है। कुछ छात्रों के लिए तो ऐसा भी लग रहा है कि मानो उन्हें नकल करने में सहायता करने के लिए अलग से 'सहायक' भी उपलब्ध कराए गए हों। यह घटना अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध एक प्राइवेट कॉलेज की बताई जा रही है, जो उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है।
शिक्षा विभाग में हड़कंप, जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग ने घटना की पुष्टि करते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
चाकघाट - नकल का गढ़?
गौरतलब है कि रीवा जिले का चाकघाट क्षेत्र पहले भी नकल के मामलों को लेकर बदनाम रहा है। यहां कई निजी कॉलेज संचालित हैं, जिन पर अक्सर परीक्षाओं में अनियमितता और नकल कराने के आरोप लगते रहे हैं। इस ताजा घटना ने एक बार फिर शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग क्या ठोस कदम उठाता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और परीक्षाओं की शुचिता बनी रहे।