भिवाड़ी हत्याकांड का खुलासा: पत्नी और जीजा ने मिलकर की थी पति की हत्या, आर्थिक तंगी और अवैध संबंध बने वजह Aajtak24 News

भिवाड़ी हत्याकांड का खुलासा: पत्नी और जीजा ने मिलकर की थी पति की हत्या, आर्थिक तंगी और अवैध संबंध बने वजह Aajtak24 News

अलवर/राजस्थान - राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में हुई एक शख्स की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी बॉबी राय और उसके जीजा अनुज चौधरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की वजह के तौर पर जो कहानी बताई है, वह बेहद चौंकाने वाली है। यह मामला आर्थिक तंगी, घरेलू कलह और अवैध संबंधों के उलझे जाल की तरफ इशारा करता है।

मामले का खुलासा और जांच

भिवाड़ी के संतरा कॉलोनी में एक मकान के बंद कमरे से गुड्डू राय नाम के शख्स का शव बरामद हुआ था। कमरे से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुई, जहां गुड्डू राय का सड़ा हुआ शव मिला। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि गुड्डू और उसकी पत्नी बॉबी राय कुछ समय से यहां किराए पर रह रहे थे और उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे। पुलिस ने इसी संदेह के आधार पर अपनी जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारी ने पुलिस का शक गुड्डू की पत्नी बॉबी राय और उसके जीजा अनुज चौधरी पर गहरा दिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो दोनों ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

आरोपियों ने बताई हत्या की दो अलग-अलग वजहें

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की जो कहानी बताई, वह हैरान कर देने वाली थी। उन्होंने कहा कि मृतक गुड्डू पिछले कई महीनों से बीमार था। उसके इलाज, कमरे के किराए और राशन पर बहुत ज्यादा खर्च हो रहा था। इस आर्थिक तंगी के कारण आए दिन पति-पत्नी में लड़ाई होती थी। इसी खर्च और कलह से परेशान होकर बॉबी और अनुज ने मिलकर गुड्डू की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने बताया कि जांच में एक और पहलू सामने आया है। अनुज चौधरी, जो बॉबी की चाचा की लड़की का पति है, उसी मकान में रहता था। पुलिस को उनके बीच अवैध संबंध होने का शक है। जब गुड्डू को इस बात का पता चला और उसने बॉबी को टोका, तो उनके बीच झगड़े और बढ़ गए। इसके बाद दोनों ने गुड्डू को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। इस तरह, आर्थिक तंगी और अवैध संबंधों का यह दोहरा कारण इस हत्याकांड की वजह बना।

पुलिस ने आरोपी बॉबी राय (40) और अनुज चौधरी (64) को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि पूरे मामले की सच्चाई और हत्या के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके। यह घटना एक बार फिर से पारिवारिक संबंधों में बढ़ते तनाव और अपराध की प्रवृत्ति को दर्शाती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post