![]() |
स्कूल में छात्र ने शिक्षक को मारी गोली, बदले की भावना में किया हमला; काशीपुर के गुरु नानक स्कूल में फैली सनसनी Aajtak24 News |
काशीपुर/उत्तराखंड - उत्तराखंड के काशीपुर शहर में कुंडेश्वरी रोड पर स्थित गुरु नानक स्कूल में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छात्र ने अपने ही शिक्षक को गोली मार दी। इस हमले में शिक्षक गगन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। यह सनसनीखेज वारदात बीते सोमवार को हुई। पुलिस और शुरुआती जांच से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले शिक्षक गगन सिंह ने किसी बात पर छात्र की पिटाई की थी। इस घटना से छात्र इतना आहत हुआ कि उसने बदला लेने की ठान ली। सोमवार को, उसने स्कूल परिसर में ही शिक्षक पर गोली चला दी। गोली सीधे उनके कंधे पर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। गोलीबारी की आवाज से स्कूल में हड़कंप मच गया और तुरंत ही प्रशासन हरकत में आया। घायल शिक्षक को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के पूरे कारणों का पता लगाया जा सके।
इस घटना ने शिक्षा संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्कूल परिसर में एक छात्र के पास हथियार का होना और उसका शिक्षक पर हमला करना, यह बताता है कि छात्रों के बीच बढ़ते मानसिक तनाव और आक्रामकता को समझना अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गया है। पुलिस के जांच परिणाम आने के बाद ही इस पूरे मामले की सच्चाई और इसके पीछे की वजहों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, इलाके में तनाव का माहौल है और लोग इस घटना को लेकर सदमे में हैं।