![]() |
ग्वालियर में इंस्टाग्राम पर दोस्ती का खौफनाक अंजाम: महिला से गैंगरेप और ब्लैकमेल Aajtak24 News |
ग्वालियर - मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर होने वाली दोस्ती के खतरों को एक बार फिर उजागर कर दिया है। भिंड की रहने वाली एक 30 वर्षीय ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर उसे प्यार के जाल में फंसाया, और फिर अपने फुफेरे भाई के साथ मिलकर इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया।पीड़िता के अनुसार, पांच महीने पहले उसकी मुलाकात मेहगांव निवासी राज जाटव से इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और राज ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया। नजदीकी बढ़ाने के लिए राज ने महिला की बस्ती में ही कमरा किराए पर ले लिया और अक्सर उससे मिलने लगा। इसी दौरान राज ने महिला को बड़े सपने दिखाना शुरू कर दिया। उसने उसे ग्वालियर में एक आलीशान ब्यूटी पार्लर खुलवाने का लालच दिया, जिससे उसका कारोबार बढ़ेगा।