![]() |
बिहार के दरभंगा में घर में सो रहे दंपती को घसीटकर ले जाकर पति की हथौड़े से हत्या, पत्नी गंभीर Aajtak24 News |
दरभंगा/बिहार - बिहार के दरभंगा जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिमरी थाना क्षेत्र की बनौली पंचायत के धनकौल गांव में सोमवार देर रात एक बदमाश ने घर में सो रहे एक दंपती पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पति, राम लक्षण सहनी, की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, सुनैना देवी, गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया गया है।
घर से घसीटकर सड़क पर किया हमला
मृतक के परिजनों के अनुसार, आरोपी कौशल कुमार सहनी, जो मृतक के घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर रहता है, देर रात राम लक्षण सहनी और सुनैना देवी के दलान पर पहुंचा। उस समय दंपती गहरी नींद में सो रहे थे। आरोप है कि कौशल ने दोनों को घसीटकर सड़क पर ले गया और वहां रॉड और हथौड़े से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस बर्बर हमले में राम लक्षण सहनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि सुनैना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
चीख-पुकार सुनकर पहुंची बहू ने दी पुलिस को सूचना
मृतक की बड़ी बहू, रेणु देवी, ने बताया कि रात करीब 12 बजे उन्होंने चीख-पुकार सुनी। जब वह मौके पर पहुंची तो देखा कि उनके ससुर और सास दोनों खून से लथपथ पड़े हुए हैं। इसके बाद उन्होंने तुरंत सिमरी पुलिस को घटना की जानकारी दी। मंगलवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेज दिया।
आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
सिटी एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कौशल कुमार सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथौड़े को भी बरामद कर लिया है। सिटी एसपी के साथ एसडीपीओ सदर टू एसके सुमन ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की।
नशेड़ी प्रवृत्ति का था आरोपी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पोती, लक्ष्मी कुमारी, ने बताया कि आरोपी कौशल नशे का आदी था और अक्सर लोगों से लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। इस खौफनाक घटना के बाद मृतक के पोता-पोती लक्ष्मी, शिवम, सपना, सानिया, सुहानी, अंशु, अनुज, आरती और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के दोनों बेटे, लाल बाबू सहनी और रामबाबू सहनी, जो क्रमशः लुधियाना और कर्नाटक में मजदूरी करते हैं, घर के लिए रवाना हो गए हैं। सरपंच संघ के अध्यक्ष रमेश सहनी और मुखिया प्रतिनिधि सुजीत राय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधा रहे थे। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।