![]() |
जबलपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: शराबखोरी से तंग बेटों ने ही हाथ-पैर बांधकर पिता को नहर में फेंका, तड़प-तड़पकर हुई मौत Aajtak24 News |
जबलपुर - जिले के मझगवां थाना क्षेत्र स्थित अगरिया गांव में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। यहां दो कलयुगी बेटों ने मिलकर अपने 55 वर्षीय पिता, गिरनी कुमार चक्रवर्ती, की निर्मम हत्या कर दी। बेटों ने न केवल अपने पिता के साथ मारपीट की, बल्कि उनके हाथ-पैर बांधकर उन्हें गांव के समीप बनी नहर में फेंक दिया, जिसके कारण उनकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह खौफनाक घटना रविवार देर रात घटित हुई। पुलिस के अनुसार, गिरनी कुमार चक्रवर्ती शराब के आदी थे और नशे की हालत में अक्सर घर में पत्नी, बेटियों, बहुओं और यहां तक कि छोटे बच्चों के साथ भी मारपीट करते थे। उनके इस हिंसक व्यवहार से पूरा परिवार त्रस्त था। रविवार की रात भी जब गिरनी कुमार शराब पीकर घर लौटे, तो उन्होंने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। इस बार उनके बड़े बेटे संतोष चक्रवर्ती (28) और छोटे बेटे अजय चक्रवर्ती (25) का गुस्सा फूट पड़ा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों बेटों ने मिलकर पहले अपने पिता की जमकर पिटाई की। जब वह बेसुध हो गए, तो उन्होंने रस्सी से उनके हाथ और पैर बांध दिए। इसके बाद, वे उन्हें घसीटकर गांव के पास बने पुल तक ले गए और वहां से जिंदा ही नहर में फेंक दिया। पानी में डूबने और सांस न ले पाने के कारण गिरनी कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को गिरनी कुमार का शव गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर नहर में तैरता हुआ मिला। मझगवां थाना प्रभारी हर दयाल सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका और बढ़ गई।
पुलिस को इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग तब मिला जब मृतक के भतीजे ने बताया कि उसने रविवार रात संतोष और अजय को अपने चाचा गिरनी कुमार के हाथ बांधकर ले जाते हुए देखा था। पूछताछ करने पर बेटों ने कहा था कि वे उन्हें सिद्ध बाबा छोड़ने जा रहे हैं। भतीजे के इस बयान के आधार पर पुलिस ने तत्काल दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी हर दयाल सिंह ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर संतोष और अजय ने अपने पिता की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि उनके पिता की शराबखोरी और हिंसक व्यवहार से पूरा परिवार बुरी तरह परेशान था। कई बार समझाने के बावजूद उनकी आदतों में कोई सुधार नहीं आया था। रविवार रात हुए झगड़े के बाद आवेश में आकर उन्होंने इस खौफनाक कदम को उठा लिया।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जिस पिता ने अपने बच्चों को पाला-पोसा, उन्हीं बच्चों द्वारा इस तरह से उनकी हत्या कर देना, लोगों को स्तब्ध कर गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। यह घटना समाज में बढ़ती असहिष्णुता और पारिवारिक मूल्यों के क्षरण की ओर भी इशारा करती है। शराबखोरी किस तरह से परिवारों को तबाह कर सकती है और रिश्तों में जहर घोल सकती है, यह इस दर्दनाक घटना से समझा जा सकता है। पुलिस अब इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि सच्चाई पूरी तरह से सामने आ सके।