गोपालगंज में वायरल वीडियो पर खूनी झड़प, 17 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या hatya Aajtak24 News

गोपालगंज में वायरल वीडियो पर खूनी झड़प, 17 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या hatya Aajtak24 News

गोपालगंज/बिहार - गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के रमजीता गांव में गुरुवार देर शाम एक लड़की के वायरल वीडियो को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर मारपीट और चाकूबाजी हुई, जिसमें बीच-बचाव करने आए 17 वर्षीय ऋतिक श्रीवास्तव की चाकू लगने से मौत हो गई। घटना में दोनों पक्षों के पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वायरल वीडियो बना विवाद का कारण

जानकारी के अनुसार, किसी लड़की का वीडियो वायरल करने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आपस में मारपीट करने लगे और चाकू तक निकल आए। मृतक ऋतिक श्रीवास्तव, जो मटिहानिया गांव का रहने वाला था और नागेंद्र श्रीवास्तव का बेटा था, झगड़ा शांत कराने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे चाकू लग गया।

पांच अन्य घायल, एक की हालत नाजुक

इस खूनी झड़प में दोनों पक्षों के पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पहले पक्ष से सल्लेहपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के पुत्र पुनीत सिंह और प्रशांत सिंह घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से रमजीता गांव निवासी कन्हैया महतो के पुत्र रंजीत कुमार महतो, रोहित कुमार महतो और सोनू कुमार महतो घायल हो गए हैं। इनमें सोनू कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक ऋतिक श्रीवास्तव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। घायलों को भी इलाज के लिए उसी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। विशंभरपुर थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post