![]() |
16 महीने में 10 पंचायत सचिव, थम गया विकास: सिंगरौली की खटाई पंचायत में सियासी भूचाल bhuchal Aajtak24 News |
सरपंच हिरामन देवी ने यह भी बताया कि सचिव भगवान सिंह पहले भी सात साल तक इस पंचायत में पदस्थ थे और उस दौरान लाखों रुपये की अनियमितताएं की गई थीं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें फिर से खटाई पंचायत में पदस्थ किया जाता है, तो ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे और इसके विरोध में आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे।यह प्रशासनिक अराजकता न सिर्फ गांव के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है, बल्कि यह मध्य प्रदेश सरकार की तबादला नीति का भी खुलेआम उल्लंघन है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 17 जून से तबादलों पर रोक लगा रखी है, लेकिन सिंगरौली में इस तरह के मनमाने तबादले जारी हैं। भले ही मंत्री के अनुमोदन की बात कही जा रही हो, लेकिन एक आदेश को तीन दिन में निरस्त करना यह साबित करता है कि स्थानीय स्तर पर राजनीति कितनी हावी है।
पिछले 16 महीनों के दौरान 10 सचिवों की अदला-बदली की लिस्ट भी चौंकाने वाली है। फरवरी 2024 में रामाधार केवट के सेवानिवृत्त होने के बाद श्यामसुंदर बैस को प्रभार दिया गया। फिर अरविंद शर्मा को पदस्थ किया गया, जिसके बाद श्यामसुंदर बैस को वित्तीय प्रभार सौंपा गया। इसके बाद भगवान सिंह को लाया गया, फिर से अरविंद शर्मा को पदस्थ किया गया और अब फिर से भगवान सिंह की वापसी की कोशिश हो रही है। इस तरह के लगातार बदलावों से पंचायत के कामकाज पूरी तरह से रुक गए हैं। गांव के लोग अपने छोटे-छोटे कामों के लिए भटक रहे हैं और विकास की उम्मीदें टूट रही हैं। इस मामले ने न सिर्फ स्थानीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखा दिया है कि कैसे कुछ राजनैतिक लोग अपने फायदे के लिए गांव की प्रगति को बाधित कर सकते हैं।