सरपंच संघ अध्यक्ष के घर पर जानलेवा हमला, हाईकोर्ट के आदेश से जुड़ा मामला; पवार संगठन ने SP से की कड़ी कार्रवाई की मांग mang Aajtak24 News


सरपंच संघ अध्यक्ष के घर पर जानलेवा हमला, हाईकोर्ट के आदेश से जुड़ा मामला; पवार संगठन ने SP से की कड़ी कार्रवाई की मांग mang Aajtak24 News

बालाघाट - बालाघाट में गर्रा पंचायत के सरपंच और सरपंच संघ अध्यक्ष वैभव सिंह बिसेन के घर पर बुधवार रात जानलेवा हमला हुआ, जहां कुछ लोगों ने घुसकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद वैभव सिंह बिसेन ने तत्काल कोतवाली थाने में सीसीटीवी फुटेज के साथ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आशंका जताई है कि यह हमला हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद हुआ है, जिसमें पंचायत की आबादी भूमि से शराब दुकान और एक अन्य मकान का अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस ने धर्मेंद्र उर्फ राजू मिश्रा सहित आठ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने, अश्लील गाली-गलौज करने और धमकाने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर वाहनों से पहुंचकर बिसेन के घर के परिसर में प्रवेश करते और फिर वापस जाते हुए साफ दिख रहे हैं।

सरपंच वैभव सिंह बिसेन ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से पंचायत की आबादी भूमि में चल रही शराब दुकान और एक अन्य मकान के अतिक्रमण को हटाने के लिए हाईकोर्ट में लड़ाई लड़ रहे थे। हाईकोर्ट ने हाल ही में प्रशासन को 90 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। बिसेन का आरोप है कि इसी आदेश के बाद कुछ लोग रात में उनकी हत्या की नीयत से घर में घुसे, अश्लील गालियां दीं और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर वापस चले गए। इस घटना के विरोध में पवार क्षत्रिय संगठन बालाघाट ने गुरुवार दोपहर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन सरपंच संघ जिला अध्यक्ष वैभव बिसेन और पवार संगठन जिला अध्यक्ष विशाल बिसेन के निवास पर हुए हमले के विरोध में दिया गया। संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस प्रशासन से घटना की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

वैभव सिंह बिसेन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "यदि सरपंच संघ अध्यक्ष के घर में प्रवेश किया जा सकता है, तो सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष के घर में भी घुस सकते हैं और किसी पुलिसवाले को भी गोली मार सकते हैं। इनके हौसले इतने बुलंद हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि बालाघाट में संगठित और गैंगस्टर क्राइम को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो जिले की शांतिप्रिय जनता के लिए ठीक नहीं है।


Post a Comment

Previous Post Next Post