![]() |
दिल्ली में ताबड़तोड़ कार्रवाई: क्राइम ब्रांच ने भाऊ गैंग के 3 बदमाशों को दबोचा, मालवीय नगर में कॉन्स्टेबल ने अकेले पकड़े 3 अपराधी Aajtak24 News |
नई दिल्ली - दिल्ली पुलिस ने अपराध पर नकेल कसते हुए दो बड़ी सफलताएँ हासिल की हैं। क्राइम ब्रांच ने जहाँ एक मुठभेड़ के बाद हिमांशु भाऊ गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, वहीं मालवीय नगर इलाके में एक जांबाज कॉन्स्टेबल ने अकेले ही तीन अन्य अपराधियों को दबोच लिया। इसके अलावा, रोडरेज फायरिंग के दो आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।
क्राइम ब्रांच ने भाऊ गैंग के तीन बदमाशों को किया ढेर, बड़ी वारदात टली
शुक्रवार देर रात बेगमपुर थाना इलाके में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में भाऊ गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस के अनुसार, ये बदमाश किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसमें उगाही और हत्या की योजना भी शामिल थी।
एडिशनल सीपी दिल्ली क्राइम ब्रांच संजय भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि तीन गैंगस्टर रोहिणी सेक्टर 24 की तरफ हथियार के साथ आने वाले हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्टर-24 रोहिणी स्कूल के पास जाल बिछाया। रात 10:50 बजे के आसपास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बाइक पर पीछे बैठे एक बदमाश ने कॉन्स्टेबल पर फायरिंग कर दी, जो पुलिस के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इस दौरान बाइक पर सवार अन्य दो लोगों को भी दबोच लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अब्दुल मोंटी (एलिस जैकी), रोहित और प्रिंस के रूप में हुई है। अब्दुल मोंटी इन तीनों का सरगना बताया जा रहा है, जिस पर पहले से ही हत्या और जबरन उगाही जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार और एक बाइक भी बरामद की है।
मालवीय नगर में जांबाज कॉन्स्टेबल ने अकेले ही पकड़े 3 बदमाश
दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने अपनी जान पर खेलकर तीन बदमाशों को पकड़ लिया। मालवीय नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल करतार नाइट पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी उन्हें एक बाइक पर सवार 3 संदिग्ध लोग दिखे। पीछा करने पर बदमाश हौजखास इलाके में सीरीफोर्ट रोड पर फिसल गए। करतार अकेले ही बदमाशों से भिड़ गए। खुद को घिरता देख बदमाशों ने कॉन्स्टेबल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बावजूद करतार ने हिम्मत नहीं हारी और आत्मरक्षा में अपनी सर्विस गन से फायरिंग कर दी, जिसमें एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच, अन्य पुलिसकर्मी भी मदद के लिए मौके पर पहुँच गए और तीनों बदमाशों को पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक, ये तीनों चोरी के इरादे से घूम रहे थे।
रोडरेज फायरिंग के दो आरोपी भी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कमला मार्केट इलाके में रोडरेज के दौरान हुई फायरिंग की गुत्थी को भी सुलझा लिया है। पुलिस ने ब्रह्मपुरी निवासी मोहम्मद अमान उर्फ तोता और नोमान को गिरफ्तार किया है। यह घटना 29 जुलाई को अजमेरी गेट स्थित मोहल्ला निहारियां चौक पर हुई थी, जहाँ स्कूटी सवार दो युवकों ने बाइक पर जा रहे एक दंपत्ति को रोककर गाली-गलौज की और पीछे बैठे युवक ने गोली चला दी। सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।