![]() |
नईगढ़ी पुलिस ने चलाया 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान, छात्रों ने ली नशामुक्ति की शपथ sapath Aajtak24 News |
मऊगंज - मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए गए विशेष जनजागरूकता अभियान "नशे से दूरी है जरूरी" के तहत आज ग्राम फूल करण सिंह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश ठाकुर और पुलिस स्टाफ ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई। इस अभियान में पुलिस विभाग के साथ-साथ ब्लॉक बीईओ, पीएम शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय फूल करण सिंह के प्राचार्य और समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि नशा एक ऐसी लत है जो धीरे-धीरे इंसान की सोच, शरीर और समाज को खत्म कर देती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मऊगंज जिले को नशा मुक्त बनाना हम सबका साझा उद्देश्य है और इसके लिए मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। इस अभियान में पीएम शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय फूल करण सिंह के शिक्षकों और स्थानीय सरपंच की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली, जिन्होंने समाज को नशे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि "हम स्वयं भी नशे से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे।" यह अभियान न सिर्फ पुलिस विभाग की एक पहल थी, बल्कि समाज को सही दिशा में ले जाने का एक सराहनीय प्रयास भी रहा।