रीवा पुलिस की कस्टडी में अपराधी की ‘रील’ बनी वायरल, सुरक्षा और जवाबदेही पर उठे गंभीर सवाल saval Aajtak24 News

रीवा पुलिस की कस्टडी में अपराधी की ‘रील’ बनी वायरल, सुरक्षा और जवाबदेही पर उठे गंभीर सवाल saval Aajtak24 News

रीवा - रीवा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस हिरासत की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वायरल वीडियो में एक अपराधी हाथों में हथकड़ी लगाए, पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ही फिल्मी गाने पर 'रील' बनाते हुए दिख रहा है। यह घटना रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र की है, जहाँ पुलिस की गाड़ी में अपराधी को 'सेलिब्रिटी' जैसी एंट्री लेते देख जनता में आक्रोश है और पुलिस की जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, 13 जुलाई 2025 को पुलिस वाहन MP03A-7104 में स्थाई वारंटी आशीष सिंह और अन्य आरोपियों को कोर्ट ले जाया जा रहा था। गाड़ी में प्रधान आरक्षक पुष्पराज बागरी, आरक्षक शिव मूर्ति मिश्रा, अनूप त्रिपाठी, ऋतुराज साकेत और महिला आरक्षक आशिता सिंह मौजूद थे। इसी दौरान, एक युवक ने पुलिस कस्टडी में ही "तेरी चढ़ती जवानी मेरा पारा गोरी…" जैसे फिल्मी गाने पर स्टंट करते हुए रील बना डाली। हैरानी की बात यह है कि वहाँ मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।

पुलिस पर उठे गंभीर आरोप

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जनता सवाल कर रही है कि क्या पुलिस हिरासत अब 'रील स्टूडियो' बन गई है, और क्या अपराधियों के मन में अब कानून का कोई भय नहीं रह गया है? यह पहला मामला नहीं है जब रीवा पुलिस की मौजूदगी में अपराधियों के रील बनाने की खबरें सामने आई हैं। लोग पुलिस की 'नरमी या लापरवाही' पर सवाल उठा रहे हैं कि "क्या अब अपराधी कस्टडी में सेलिब्रिटी बनने लगे हैं?" जब इस मामले में एडिशनल एसपी, रीवा आरती सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पुलिस की व्यावसायिकता और सुरक्षा प्रोटोकॉल पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती है, और रीवा की जनता इस मामले में पुलिस से ठोस जवाब और कार्रवाई की उम्मीद कर रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post