![]() |
स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान ने मऊगंज में की जिला विचार वर्ग की कार्ययोजना बैठक bhaithak Aajtak24 News |
मऊगंज - महाकौशल प्रांत: स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान ने 24 जुलाई 2025 को एक आभासी (ऑनलाइन) कार्ययोजना बैठक आयोजित की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 29 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे होने वाले जिला विचार वर्ग की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करना था। बैठक में आगामी कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया और कार्यविभाजन भी किया गया, ताकि आयोजन को प्रभावी, सुनियोजित और उद्देश्यपरक बनाया जा सके। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें श्री नर्मदा पयासी, श्री अखिलेश पाण्डेय, श्री रामदयाल शर्मा, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री महेंद्र मिश्र, श्री मनोज चतुर्वेदी, श्री रावेंद्र जयसवाल, श्री सूर्यमणि शुक्ला, श्री राकेश शुक्ला, श्री रमेश पाण्डेय, श्री रामशुशील पाण्डेय, श्री अनूप पाण्डेय, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री अनिल जायसवाल, श्री राजीव द्विवेदी, श्री शिववती नंदन पयासी, श्री राजेश साकेत, श्री संजय धर द्विवेदी, श्री रितेश शुक्ला, श्री रमाकांत मिश्रा और श्री अजय पाण्डेय शामिल थे। इनके साथ कई अन्य गणमान्य नागरिक और समर्पित कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। बैठक में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जागरूकता फैलाने, राष्ट्रहित में स्वदेशी विचारों का प्रचार-प्रसार करने और स्थानीय विकास के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने पर भी चर्चा की गई।