![]() |
राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला: "भारत की अर्थव्यवस्था मर चुकी है", ट्रंप के बयान का किया समर्थन Aajtak24 News |
नई दिल्ली - कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का खुलकर समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को "मरा हुआ" बताया था। राहुल गांधी ने इस बयान को सही ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर तीखा हमला बोला है, जिससे देश की आर्थिक स्थिति और विदेश नीति को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है।
"सब जानते हैं, भारत एक बर्बाद अर्थव्यवस्था है"
राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर, देश में हर कोई जानता है कि भारत एक 'डेड इकोनॉमी' (बर्बाद अर्थव्यवस्था) है। उन्होंने इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। संसद परिसर में संवाददाताओं से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "क्या आपको मालूम नहीं है कि भारत की अर्थव्यवस्था एक बर्बाद अर्थव्यवस्था है? भाजपा ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है। आप लोग (मीडिया) हैरान क्यों लग रहे हैं? उन्होंने खुशी जाहिर की कि राष्ट्रपति ट्रंप ने "तथ्य सामने रखा है"। राहुल गांधी ने कहा, "वह (ट्रंप) सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के सिवाय हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ है।
मोदी-अडानी साझेदारी, नोटबंदी और GST को बताया बर्बादी का कारण
राहुल गांधी ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के लिए कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा, "भारतीय अर्थव्यवस्था मर चुकी है। मोदी ने इसे खत्म कर दिया।" इसके लिए उन्होंने 5 प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख किया:
अडानी-मोदी साझेदारी: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ एक व्यक्ति (गौतम अडानी) के लिए काम करते हैं और सारे छोटे कारोबार खत्म कर दिए गए हैं।
नोटबंदी और त्रुटिपूर्ण GST: इन दोनों आर्थिक फैसलों को राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी बताया।
असफल "असेम्बल इन इंडिया": मेक इन इंडिया की तर्ज पर शुरू की गई इस पहल को उन्होंने असफल करार दिया।
एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) का सफाया: राहुल गांधी ने कहा कि छोटे और मध्यम उद्योग पूरी तरह से खत्म हो गए हैं, जिससे रोजगार पर बुरा असर पड़ा है।
किसानों को कुचले गए: उन्होंने किसानों की समस्याओं और कृषि क्षेत्र की खराब हालत पर भी चिंता जताई।
राहुल गांधी ने निष्कर्ष निकाला, "मोदी ने भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है क्योंकि नौकरियां नहीं हैं।
ट्रंप की शर्तों पर होगा भारत-अमेरिका व्यापार समझौता? विदेश नीति पर भी उठाए सवाल
राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के प्रति हालिया टिप्पणियों और उनके साथ संभावित व्यापार समझौते पर भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता ट्रंप की शर्तों पर होगा और प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे, जो अमेरिकी राष्ट्रपति कहेंगे।
उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक टिप्पणी का हवाला देते हुए विदेश नीति पर भी सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा, "विदेश मंत्री कहते हैं कि हमारी शानदार विदेश नीति है। एक तरफ अमेरिका आपको गाली दे रहा है, दूसरी तरफ चीन आपके पीछे पड़ा हुआ है। पूरी दुनिया में आप प्रतिनिधिमंडल भेजते हैं तो पाकिस्तान की एक भी देश निंदा नहीं करता है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, "ये लोग (मोदी सरकार) देश को कैसे चला रहे हैं। इन्हें देश चलाना नहीं आता है। पूरी तरह ऊहापोह की स्थिति है।
PM मोदी के भाषण पर पलटवार: "ट्रंप का नाम क्यों नहीं लिया?"
राहुल गांधी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के हालिया भाषण पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा, "उन्होंने (PM मोदी) ट्रंप का नाम नहीं लिया, चीन का नाम नहीं लिया। यह भी नहीं बोले कि किसी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की।" राहुल गांधी ने याद दिलाया कि ट्रंप ने 30-32 बार यह बोला है कि उन्होंने युद्धविराम करवाया और हिंदुस्तान के पांच जहाज गिरे। अब ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है, जिस पर राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि "नरेंद्र मोदी जी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं?"
उन्होंने कहा, "नियंत्रण किसके हाथ में है, बात समझिए।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश की आर्थिक वृद्धि दर को लेकर लगातार बहस जारी है और विपक्ष सरकार की नीतियों पर हमलावर है। राहुल गांधी के इस बयान से आने वाले दिनों में राजनीतिक हंगामा और बढ़ने की उम्मीद है।