![]() |
रीवा में बांग्लादेशी व अन्य संदिग्ध घुसपैठियों की जांच के निर्देश, कमिश्नर ने कलेक्टर को लिखा पत्र patra Aajtak24 News |
रीवा - रीवा संभाग में बांग्लादेश और अन्य देशों से आए संदिग्ध घुसपैठियों के निवास और उनके अभिलेखों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में अधिवक्ता बी.के. माला द्वारा आयुक्त संभाग रीवा को एक पत्र सौंपा गया था, जिसके बाद आयुक्त ने कलेक्टर रीवा को इस विषय की गहन जांच कराने के लिए पत्र प्रेषित किया है। यह कदम तब उठाया गया है जब पूर्व में एक बांग्लादेशी नागरिक द्वारा रीवा जिले में फर्जी अंकसूची तैयार करने का मामला सामने आ चुका है।
क्यों उठी जांच की मांग?
अधिवक्ता बी.के. माला ने अपने पत्र में इस बात पर चिंता जताई है कि रीवा जिले में भी ऐसे व्यक्ति हो सकते हैं जो बांग्लादेश या अन्य देशों से अवैध रूप से आकर रह रहे हों। उन्होंने विशेष रूप से बांग्लादेश से आए दिलावर खान का उदाहरण दिया, जिसने रीवा जिले के तहत त्योथर तहसील में फर्जी एमपी बोर्ड की अंकसूची तैयार की थी। इसी फर्जी अंकसूची के आधार पर उसके अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख और प्रमाण पत्र भी बने थे। इस घटना ने जिले में अवैध घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज़ बनाने की संभावना को उजागर किया है।
कमिश्नर का कलेक्टर को निर्देश
इस गंभीर विषय को संज्ञान में लेते हुए, आयुक्त संभाग रीवा ने कलेक्टर रीवा को पत्र लिखकर बांग्लादेश और अन्य देशों से आए हुए घुसपैठियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों के अभिलेखों और उनके रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कराने का निर्देश दिया है। आयुक्त ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे व्यक्तियों की संभावना को नकारा नहीं जा सकता और यदि ऐसे व्यक्ति पाए जाते हैं, तो उन्हें चिह्नित कर उनके सभी अभिलेखों की गहन जांच की जानी चाहिए। इस जांच का उद्देश्य जिले में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान करना और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त किए गए लाभों को रोकना है। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थानीय कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।