![]() |
रीवा के गढ़ में दिनदहाड़े मोबाइल छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश, किसान को बनाया निशाना nishana Aajtak24 News |
रीवा- रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ग्राम कछियन टोला गढ़ निवासी संतोष विश्वकर्मा (39 वर्ष) के साथ यह घटना तब घटी जब वे 28 जुलाई 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे अपने खेत से घर लौट रहे थे। संतोष विश्वकर्मा ने गढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनका रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
फरियादी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब वह अपने खेत से अकेले घर जा रहे थे। गढ़ से रीमारी की दिशा में जा रही एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक तेज रफ्तार से आए। उन्होंने अचानक संतोष विश्वकर्मा के हाथ से मोबाइल फोन छीना और तेजी से भाग निकले। यह पूरी वारदात इतनी जल्दबाजी में हुई कि संतोष कुछ समझ पाते, तब तक आरोपी उनकी आंखों से ओझल हो चुके थे। संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि उनके मोबाइल फोन में निजी दस्तावेज, संपर्क नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां थीं। घटना के तुरंत बाद उन्होंने गढ़ थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को फोन की IMEI संख्या सहित मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है, ताकि बदमाशों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।