एलडीएम मऊगंज ने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने की दी अहम सलाह, वित्तीय साक्षरता मेगा कैंप में दिया मार्गदर्शन margadarsan Aajtak24 News

एलडीएम मऊगंज ने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने की दी अहम सलाह, वित्तीय साक्षरता मेगा कैंप में दिया मार्गदर्शन margadarsan Aajtak24 News

मऊगंज - मऊगंज के मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय साक्षरता मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल बैंकिंग योजनाओं और वित्तीय साक्षरता से परिचित कराना था, बल्कि वर्तमान डिजिटल युग में बढ़ते साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए उन्हें जागरूक और सतर्क करना भी था। कार्यक्रम में एलडीएम मऊगंज, श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल, मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं, जिन्होंने छात्रों को बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया। विद्यालय के प्राचार्य राजेश तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि आरोह फाउंडेशन के असिस्टेंट काउंसलर संतोष कुमार मिश्र विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक प्रदीप सिंह ने किया।

वित्तीय ज्ञान और साइबर सुरक्षा पर जोर: सर्वप्रथम, संतोष कुमार मिश्र ने कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं से उनके बैंक खातों के संबंध में जानकारी ली और खाते के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने केवाईसी (KYC), नॉमिनी (Nominee), और एजुकेशन लोन जैसी बैंकिंग अवधारणाओं को सरल शब्दों में समझाया। इसके साथ ही, उन्होंने छात्रों को साइबर फ्रॉड के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया। श्री मिश्र ने छात्रों को सचेत करते हुए कहा कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक को बिल्कुल भी स्पर्श न करें और "करोड़पति बनने के चक्कर में अपने पिताजी की गाढ़ी कमाई को नष्ट न करें।" उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत करने, 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने, तकनीकी शिक्षा हासिल करने और अपनी योग्यता के बल पर आत्मनिर्भर बनकर स्वयं का घर एवं निजी वाहन खरीदने का सपना देखने के लिए प्रेरित किया।

सोशल मीडिया और डिजिटल जागरूकता: मुख्य अतिथि एलडीएम श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमारी पूरी जानकारी मौजूद होती है, इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति को दोस्त न बनाने और उनसे अनावश्यक रूप से न जुड़ने की सलाह दी। उन्होंने वर्तमान कंप्यूटर युग में किताबी ज्ञान के साथ-साथ कंप्यूटर के अध्ययन के महत्व पर भी जोर दिया, क्योंकि आज के डिजिटल इंडिया में कंप्यूटर का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है।

विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश तिवारी ने वित्तीय साक्षरता मेगा कैंप के आयोजन के लिए असिस्टेंट काउंसलर मिश्र जी और एलडीएम मैडम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कैंप से हमारे छात्र-छात्राओं को बैंकिंग योजनाओं से जुड़ी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिससे वे अब तक अनभिज्ञ थे। कार्यक्रम के अंत में माध्यमिक शिक्षक प्रदीप सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य राजेश तिवारी, उच्च माध्यमिक शिक्षक संदीप कुमार प्रजापति, माध्यमिक शिक्षक प्रदीप सिंह, उच्च माध्यमिक शिक्षक शीतल गुप्ता, माध्यमिक शिक्षक रवि प्रकाश द्विवेदी, अतिथि शिक्षक रहीस वर्मा एवं रघुवंश मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। इस कैंप ने छात्रों को वित्तीय रूप से साक्षर बनाने और डिजिटल दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Post a Comment

Previous Post Next Post