वित्तीय साक्षरता शिविर: LDM की मौजूदगी में दी गई बैंक योजनाओं और निःशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी Aajtak24 News


वित्तीय साक्षरता शिविर: LDM की मौजूदगी में दी गई बैंक योजनाओं और निःशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी Aajtak24 News 

मऊगंज: एलडीएम मऊगंज श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल की उपस्थिति में आज ग्राम पंचायत मडना में एक महत्वपूर्ण वित्तीय साक्षरता सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न बैंक-संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करना था, ताकि वे उनका लाभ उठा सकें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता और गाँव के आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिविर में प्रमुख रूप से यूनियन ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि जो परिवार गरीबी रेखा (BPL) के अंतर्गत आते हैं, वे मऊगंज में स्थित इस संस्थान से निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संस्थान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को भोजन, चाय, नाश्ता और ड्रेस की सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जाएगी। ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें।

Post a Comment

Previous Post Next Post