![]() |
मऊगंज में दर्दनाक हादसा: आटा चक्की की बेल्ट में फंसने से महिला की मौत, शरीर कटा kata Aajtak24 News |
मऊगंज/मध्य प्रदेश - मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित सेंगरवार कुर्मियान गांव में बुधवार देर शाम एक अत्यंत हृदय विदारक और भयावह घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। गांव में वर्षों से तेल मिल और आटा चक्की चलाने वाले रामनारायण पटेल की पत्नी, 42 वर्षीय रामरती पटेल की आटा चक्की की बेल्ट में फंसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना इतनी वीभत्स थी कि महिला का शरीर बेल्ट में बुरी तरह कटकर बिखर गया।
पलक झपकते ही जिंदगी का अंत: लापरवाही या दुर्घटना?
यह हादसा उस वक्त हुआ जब रामरती पटेल शाम के समय एक ग्राहक को तेल देने के लिए मशीन के पास पहुंचीं। उन्होंने शायद सोचा भी नहीं होगा कि यह उनका अंतिम क्षण होगा। काम करते वक्त, उनका पल्लू तेजी से चल रही आटा चक्की की बेल्ट में अचानक फंस गया। बेल्ट की तेज रफ्तार के कारण पल्लू ने उनके शरीर को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया। घटना इतनी तेजी से हुई कि जब तक आसपास के लोग और परिवारजन, जिसमें उनके पति रामनारायण पटेल भी शामिल थे, कुछ समझ पाते और मशीन को बंद करने का प्रयास करते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रामरती पटेल का शरीर चक्की में बुरी तरह कट गया और वह मौके पर ही दम तोड़ गईं।
चीख-पुकार और पुलिस की कार्रवाई
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिवारजन तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने जो देखा, वह किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने वाला था। तत्काल नईगढ़ी थाना पुलिस को सूचना दी गई। प्रधान आरक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला के शव को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी की मर्चुरी में रखवाया गया था। गुरुवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह दुखद घटना एक बार फिर औद्योगिक और घरेलू मशीनों के पास काम करते समय बरती जाने वाली अत्यधिक सावधानी की आवश्यकता पर बल देती है। सुरक्षा मानकों का पालन न करना या छोटी सी असावधानी भी किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है, यह घटना उसका जीता-जागता उदाहरण है।