रीवा IG गौरव राजपूत ने जन चौपाल में ग्रामीणों को किया जागरूक: बोले - "नशे के सौदागरों और साइबर अपराधियों की सूचना दो Aajtak24 News

रीवा IG गौरव राजपूत ने जन चौपाल में ग्रामीणों को किया जागरूक: बोले - "नशे के सौदागरों और साइबर अपराधियों की सूचना दो Aajtak24 News

मऊगंज - रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) गौरव राजपूत ने शनिवार को मऊगंज जिले के ग्राम जड़कुड़ में "आपका IG आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत एक जन चौपाल का आयोजन किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उन्हें नशे के कारोबार तथा साइबर अपराध के खिलाफ जागरूक किया।

"नशा समाज को खोखला कर रहा है, मिलकर लड़ना होगा!"

शासकीय हाई स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। IG गौरव राजपूत ने मेडिकल नशे (जैसे कोरेक्स, फैंसीडिल) के बढ़ते चलन पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह नशा 6 महीने से 1 साल के भीतर शरीर के सभी अंगों को धीरे-धीरे फेल कर देता है, जो बेहद घातक है। उन्होंने इसे सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई बताया। IG ने ग्रामीणों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है, तो उसकी सूचना मोबाइल नंबर 9479997336 पर दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, और सही जानकारी देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।

साइबर ठगी से रहें सतर्क, महिलाएं सुरक्षित महसूस करें

IG राजपूत ने ग्रामीणों को साइबर क्राइम के नए-नए तरीकों से भी आगाह किया। उन्होंने बताया कि आजकल ठग मोबाइल पर झांसा देकर पैन कार्ड, पासवर्ड, एटीएम डिटेल्स जैसी निजी जानकारी मांगकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी अनजान कॉल, वीडियो कॉल या फर्जी अधिकारी बनकर संपर्क करने वाले से सावधान रहें और कभी भी OTP, एटीएम पिन या कोई भी निजी जानकारी साझा न करें। उन्होंने सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल बनाकर हो रही ठगी के प्रति भी सचेत किया और कहा कि साइबर ठगी होने पर तुरंत डायल 100 या नजदीकी थाने में सूचना दें। महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए IG राजपूत ने कहा कि अगर घर या कार्यस्थल पर किसी भी तरह की मानसिक या शारीरिक प्रताड़ना होती है, तो बिना डर के पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा, "पुलिस हर समय आपके साथ खड़ी है।" उन्होंने संस्कृत श्लोक "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः" का उल्लेख करते हुए नारी सम्मान के महत्व को रेखांकित किया।

"पुलिस आपकी दोस्त है, शिकायत सीधे मुझसे करें"

IG ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि अगर कोई पुलिसकर्मी या अधिकारी गलत व्यवहार करता है, तो उसकी शिकायत सीधे पुलिस अधीक्षक से करें। उन्होंने कहा, "मैं रीवा में हूं, जब भी आपके लायक कोई सेवा हो, बेझिझक बताइए। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि नशे और अपराध के खिलाफ लड़ाई में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें। इस जन चौपाल में एसपी मऊगंज दिलीप सोनी, एसडीएम रश्मि चतुर्वेदी, एएसपी विक्रम सिंह, समाजसेवी पंकज पांडेय, टीआई गिरीश दुर्गे, टीआई सनत कुमार द्विवेदी, टीआई अनिल काकडे सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post