![]() |
मध्य प्रदेश: चलती बस में जीजा ने किया साली से रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फरार farar Aajtak24 News |
मैहर/मध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक बेहद शर्मनाक और घिनौना मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है। यहां एक 21 वर्षीय युवती के साथ उसके रिश्ते के जीजा ने चलती स्लीपर बस में दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
विश्वास का गला घोंटने वाली घटना की पूरी दास्तान
घटना 26 जून की है। सीधी जिले के मझौली का रहने वाला आरोपी अजीत तिवारी पीड़िता का रिश्ते में जीजा लगता है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी अजीत से करीब दो-तीन महीने पहले से फोन पर बातचीत होती थी। 26 जून को उसे अपनी बहन के पास रीवा आना था, जिसकी जानकारी अजीत को पहले से थी। दोपहर करीब 1 बजे पीड़िता रीवा के बड़े पुल के पास बस से उतरी, जहां अजीत पहले से मौजूद था। दोनों ने साथ में नाश्ता किया और फिर रीवा रेलवे स्टेशन से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए। हालांकि, घर वालों के फोन आने के डर से वे कटनी स्टेशन पर ही उतर गए। इसके बाद, दोनों ने रात करीब 9 बजे रीवा लौटने के लिए एक स्लीपर बस पकड़ी और एक ही स्लीपर सीट पर यात्रा शुरू की।
बस के भीतर घिनौनी वारदात और धमकी
पीड़िता के अनुसार, वह थकान के कारण स्लीपर सीट पर लेट गई थी। जैसे ही बस रात करीब 10:30 बजे अमरपाटन के पास पहुंची, अजीत तिवारी जबरदस्ती उसके साथ स्लीपर सीट पर लेट गया और छेड़छाड़ करने लगा। जब पीड़िता ने विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की, तो अजीत ने उसका मुंह दबा दिया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस धमकी के बाद अजीत ने पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद, अजीत अमरपाटन में बस रुकते ही उसे वहीं छोड़कर खुद उतर गया और फरार हो गया।
न्याय की लड़ाई: दीदी को बताया, पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता किसी तरह रीवा स्थित अपनी बहन के घर पहुंची। रात में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा लेकर गए, जहां उसका उपचार कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान 28 जून को पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को इस पूरी भयावह घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने 3 जुलाई को रीवा सिटी कोतवाली में अजीत तिवारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला मैहर थाने स्थानांतरित कर दिया गया है (हालांकि, पहले की रिपोर्ट में अमरपाटन थाने का भी जिक्र था, मामले की जांच मैहर से की जा रही है। रीवा एसपी सुधीर अग्रवाल ने इस मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए बताया है कि जांच तेज कर दी गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। यह घटना रिश्तों में विश्वास और मर्यादा के टूटने का एक दर्दनाक उदाहरण है, जहां एक जीजा ने अपनी ही साली के साथ अमानवीय कृत्य कर उसे शारीरिक और मानसिक आघात पहुंचाया है।