![]() |
बाल काटने को कहने पर भड़के छात्रों ने प्रिंसिपल को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, फरार हुए आरोपी aaropi Aajtak24 News |
हिसार - हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्कूल के प्रिंसिपल जगबीर सिंह की दो नाबालिग छात्रों ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने छात्रों को बाल काटकर स्कूल आने और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी थी, इसी बात से नाराज़ होकर छात्रों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
स्कूल परिसर में दिनदहाड़े वारदात
यह भयावह घटना गुरुवार सुबह 10 बजे के आसपास बांस बादशाहपुर गांव के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। प्रिंसिपल जगबीर सिंह पर स्कूल परिसर के भीतर ही हमला किया गया। चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल जगबीर सिंह को स्कूल स्टाफ तुरंत हिसार के एक निजी अस्पताल ले गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, खासकर गुरु पूर्णिमा के दिन ऐसी खबर आना और भी हैरान करने वाला है।
बाल कटवाने की सलाह बनी मौत की वजह
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, प्रिंसिपल जगबीर सिंह ने दोनों छात्रों को अपने बाल ठीक से कटवाकर आने और स्कूल में अनुशासन का पालन करने के लिए कहा था। इसी छोटी सी बात पर दोनों नाबालिग छात्र भड़क गए और आवेश में आकर उन्होंने प्रिंसिपल पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उनकी जान चली गई।
आरोपी छात्र फरार, पुलिस टीमें सक्रिय
हमले के बाद दोनों आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस स्कूल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है। घटना के बाद से स्कूल में दहशत का माहौल है और स्टाफ व छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है।