![]() |
लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने की ग्राम तिलगारा में कार्रवाई |
इंदौर - प्रधानमंत्री आवास योजना के लोन की राशि आवेदक के खाते में ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत मांग रहे रोजगार सहायक भंवरलाल मालवीय के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। एसपी लोकायुक्त इंदौर के निर्देश पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ग्राम तिलगारा में बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी अनुसार राकेश पिता नरसिंह वसुनिया निवासी ग्राम तिलगारा तहसील बदनावर, जिला धार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत मकान बनाने के लिए शासन से 1 लाख 35 हजार रुपए की स्वीकृत हुई। इस स्वीकृत धनराशि को वसुनिया के बैंक खाते में ट्रांसफर करने के एवज में ग्राम पंचायत तिलगारा के रोजगार सहायक भंवरलाल मालवीय ने वसुनिया से 22 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई।। इसकी पहली और दूसरी किस्त की राशि 65 हजार रुपए वसुनिया के बैंक खाते में डालने से पूर्व ही मालवीय द्वारा वसुनिया से 9 हजार रुपए ले लिए थे। तीसरी किश्त की राशि वसुनिया के बैंक खाते में डालने के एवज में मालवीय द्वारा वसुनिया से शेष रिश्वत राशि की मांग की गई,जिसकी शिकायत वसुनिया ने लोकायुक्त पुलिस के प्रभारी पुलिस अधीक्षक इंदौर को की गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर इंस्पेक्टर रेनू अग्रवाल, इंस्पेक्टर आशुतोष मिठास, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक अनिल परमार, परिहार आरक्षक शैलेन्द्र बघेल, आरक्षक आशीष नायडू की एक ट्रैप टीम बनाई। मालवीय को शंका होने से उसने वसुनिया से रिश्वत राशि नहीं ली। लोकायुक्त पुलिस में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की कार्रवाई की है।
