CM हेल्पलाइन शिकायतों के उत्कृष्ट निराकरण पर 19 पुलिसकर्मी सम्मानित sammanit Aajtak24 News

पुलिस कमिश्नर ने प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर बढ़ाया हौसला

इंदौर - आम नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा शुरू किए गए साप्ताहिक सम्मान कार्यक्रम के तहत सोमवार को 19 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। पलासिया स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निराकरण कर “ए” ग्रेड प्राप्त करने वाले इन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी पुरस्कृत पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सम्मानित होने वालों में कानून व्यवस्था,जोन 1 से लेकर जोन 4 तक के विभिन्न थानों के पुलिसकर्मी शामिल रहे। इसमें महिला आरक्षक, प्रधान आरक्षक,सउनि और आरक्षकों ने उत्कृष्ट सेवा कार्य कर आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post