प्रधानमंत्री सड़क योजना में गड़बड़ी: गढ़-भटवा-अमहा मार्ग बदहाल, जनता बेहाल behal Aajtak24 News


प्रधानमंत्री सड़क योजना में गड़बड़ी: गढ़-भटवा-अमहा मार्ग बदहाल, जनता बेहाल behal Aajtak24 News

रीवा - प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी गढ़-भटवा-अमहा मार्ग की हालत बेहद खराब है। वर्षों पहले निर्मित यह सड़क अब गड्ढों और कीचड़ से भर चुकी है, जिससे बरसात में चलना दूभर हो गया है। सड़क का डामर उखड़ चुका है और किनारों की पटरियां कभी बनी ही नहीं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह दुर्दशा घटिया निर्माण और भ्रष्टाचार का परिणाम है। मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है, जिसमें बिना उचित प्रक्रिया के गिट्टी और ठंडी डामर बिछाकर भुगतान लिया जा रहा है, जिससे टिकाऊपन शून्य है। ठेकेदारों का भी मानना है कि "40% हिस्सा ऊपर तक जाता है, तो सड़क 60% में ही बनानी पड़ती है।

यह चिंताजनक है कि इस मुद्दे पर किसी भी जनप्रतिनिधि या सरकारी विभाग (लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन) ने कोई कार्रवाई नहीं की है, जो पूरे सिस्टम की मौन सहमति का संकेत देता है। अब इस मार्ग के निर्माण, मरम्मत और भुगतान प्रक्रिया की स्वतंत्र तकनीकी और वित्तीय जांच की आवश्यकता है ताकि दोषियों की जवाबदेही तय हो सके और जनता को अच्छी सड़क मिल सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post